1 July 2025
Author: Shivangi
अगर दुखी रहना पसंद है. मतलब इसके बिना जो आपसे रहा नहीं जाता तो इन चीजों को फॉलो करें. खुशी से हमेशा कोसों दूर रहेंगे.
Image Credit: Pexels
दूसरों से अपनी तुलना हमेशा करें. हमेशा खुद को दूसरों से कम समझें.
Image Credit: Pexels
ख्यालों में जिएं, बड़े-बड़े सपने देखें. उसे पूरा करने के लिए मेहनत से भागते रहें.
Image Credit: Pexels
सेहत को फॉर ग्रांटेड लें. कुछ भी खाएं, जितना मन उतना खाएं, तब तक खाएं जब तक बीमार न हो जाएं.
Image Credit: Pexels
आमदनी अठन्नी हो लेकिन खर्च हमेशा रुपये में करें. काम न चले तो दूसरों से उधार ले लें.
Image Credit: Pexels
खुद से निगेटिव बातें करें. हर चीज में बुराई खोजते रहें. कोई मदद न करे तो उसे सेल्फिश बुलाएं.
Image Credit: Pexels
मेहनत नहीं करें. घूमें, खाएं-पिएं और मटरगश्ती करते रहें.
Image Credit: Pexels
पास्ट में किए गए गलतियों पर रिग्रेट करें और फ्यूचर से डर कर रहें.
Image Credit: Pexels
दिनभर सोशल मीडिया स्क्रॉल करें. कुछ भी नया नहीं सीखें. पुराने आदतों के साथ जिएं.
Image Credit: Pexels
किताब बिल्कुल नहीं पढ़ें और हॉबी को तो एकदम फॉलो न करें. क्योंकि ये आपके दिमाग के लिए अच्छा होता है.
Image Credit: Pexels