अमरूद के पेड़ से मिलेंगे खूब सारे फल 

9 May 2025 

Author: Shivangi

अमरूद में विटामिन सी, फाइबर, पोटेशियम और एंटीऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं.

विटामिन सी

Image Credit: Pexels

अमरूद का पेड़ बड़ा तो हो गया मगर उसमें फल उतने नहीं आते जितना आप चाहते हैं. लेकिन कुछ तरीके हैं जिन्हें अपनाकर पेड़ में आपको खूब सारे फल मिलेंगे.

अमरूद का पेड़

Image Credit: Pexels

जिस तरह से और पेड़ों को पानी की जरूरत होती है, अमरूद के पेड़ को भी पानी की जरूरत ठीक वैसे ही होती है. 

पानी की जरूरत

Image Credit: Pexels

अमरूद के पौधे में प्राकृतिक खाद के रूप में गोबर का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

प्राकृतिक खाद 

Image Credit: Pexels

अमरूद के पौधे वाली जगह की मिट्टी की खुदाई करते रहें. ये पेड़ को बढ़ने में मदद करता है. 

मिट्टी 

Image Credit: Pexels

अमरूद के पौधे पर चूने के पानी का स्प्रे करते रहें. यह पौधे को कीड़े या चींटी से बचाने में मदद करता है.

चूने का पानी 

Image Credit: Pexels

अमरूद के पौधे में आने वाले फूल का खास ख्याल रखें. ये फूल ही बाद में जाकर अमरूद बनते हैं. 

फूल का ख्याल

Image Credit: Pexels

समय समय पर पौधे से अनावश्यक शाखाओं को काट कर हटाते रहें. ऐसा करने से पौधे को धूप और हवा मिलने में मदद मिलती है.

धूप और हवा 

Image Credit: Pexels