01 Jul 2025
Author: Shivangi
चालान कई कारण से कटते हैं. सीट बेल्ट नहीं लगाने से. हेलमेट नहीं पहनने से. ट्रिपलिंग से या फिर ओवरस्पीड से.
Image Credit: Adobe Stock
आपकी कोई गलती नहीं और फिर भी चालान कटता है. तो कुछ तरीकों को फॉलो कर के आप बच सकते हैं.
Image Credit: Adobe Stock
चालान कट जाए और आपकी कोई गलती नहीं है. तो eChallan Parivahan या mParivahan की मदद ले सकते हैं.
Image Credit: Adobe Stock
eChallan Parivahan पर शिकायत ऑप्शन पर क्लिक कर के अपनी शिकायत कर सकते हैं. बस कुछ रिक्वेस्ट ऑप्शन जैसे चालान नंबर, वाहन नंबर और मोबाइल नंबर भरना पड़ेगा.
Image Credit: Adobe Stock
ऑनलाइन शिकायत करने में अगर दिक्कत आए तो ट्रैफिक पुलिस स्टेशन जा सकते हैं. वहां अपनी बात रख सकते हैं. इससे चालान रद्द या कम होने की संभावना है.
Image Credit: Adobe Stock
गलत चालान की कंप्लेन, कॉल या ईमेल से भी अपनी शिकायत कर सकते हैं. सारे स्टेट के अपने ईमेल और हेल्पलाइन नंबर हैं.
Image Credit: Adobe Stock
चालान की मुसीबत ऊपर दिए गए उपाय से नहीं सुलझे तो कोर्ट की मदद भी ले सकते हैं. जहां Traffic Challan Dispute Application की जरूरत होगी.
Image Credit: Adobe Stock
लोक अदालत की मदद भी ले सकते हैं. यहां पर वकील की जरूरत नहीं होती है. दोनों पक्ष मामला सुलझाने के लिए यहां पहुंचते हैं.
Image Credit: Adobe Stock