21 May 2025
Author: Shivangi
धरती के अंदर सिर्फ पानी ही नहीं छुपा है, बल्कि और चीजें भी हैं.
Image Credit: Pexels
मैंटल सिलिकेट चट्टानों का बना होता है. जो 2900 किलोमीटर तक गहरा और 'क्रस्ट' के नीचे दबा है.
Image Credit: Pexels
'क्रस्ट' अर्थ की सबसे बाहरी परत होती है. जिसकी बनावट ठोस चट्टानों की बनी होती है.
Image Credit: Pexels
'कोर' अर्थ का सबसे गर्म हिस्सा है. जो मैंटल के अंदर होता है. ऐसा माना जाता है, यहां का टेम्परेचर लगभग 5,000 से 7,000 डिग्री सेल्सियस तक है.
Image Credit: Pexels
धरती के अंदर खनिज जैसे सोना, चांदी, लोहा इत्यादि भी पाए जाते हैं.
Image Credit: Pexels
हीरे धरती के 150 से 200 किलोमीटर दबे मिल सकते हैं. जिन्हें बनने के लिए गर्मी और दबाव की जरूरत होती है.
Image Credit: Pexels
धरती के अंदर पेट्रोलियम, कच्चा तेल, डीजल और गैसोलीन जैसी चीजें भी पाई जाती हैं.
Image Credit: Pexels
अगर कोई इंसान धरती की गहराई में जाने की कोशिश करता है, तो यह उसके लिए काफी खतरनाक हो सकता है.
Image Credit: Pexels