सरकारी काम के लिए 10 बार ऑफिस के चक्कर लगने की जरूरत नहीं 

8 July 2025

Author: Shivangi

सरकारी काम करने के लिए एक बार नहीं बल्कि बार-बार ऑफिस के चक्कर लगाने की जरूरत पड़ती है. जो परेशानी का कारण बन जाता है.

सरकारी काम

Image Credit: Google

लेकिन कई ऐसे तरीके हैं, जिससे सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने से बच सकते हैं.

तरीके

Image Credit: Google

RBI Retail app को 2021 के अंत में लॉन्च किया गया था. इस ऐप की मदद से बैंक या ब्रोकर के बिना ही सीधे सरकारी बॉन्ड बेचा और खरीदा जा सकता है.

RBI Retail app

Image Credit: Google

IRCTC से भी कई बार परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस ऐप के बदले Swarail ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये ऐप टिकट बुक करने से लेकर ट्रेन में खाना ऑर्डर करने और ट्रेनों को ट्रैक करने में मदद करता है.

Swarail

Image Credit: Google

A.B.H.A ऐप हेल्थ रिकॉर्ड को डिजिटल रूप से रखने में मदद करता है. इसके अलावा इस ऐप की मदद से अपनी सेहत से जुड़ा डाटा को आसानी से साझा कर सकते हैं.

A.B.H.A

Image Credit: Google

उमंग ऐप से एक साथ कई सरकारी सेवा का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐप की मदद से गैस सब्सिडी पेंशन स्टेटस और PF बैलेंस इत्यादि की जानकारी में मदद ले सकते हैं.

UMANG App

Image Credit: Google

DIGIYATRA ऐप एयरपोर्ट पर यात्रियों की यात्रा को आसान और सुविधाजनक बनाने में मदद करता है. इस ऐप की मदद से आपको लंबी कतार में नहीं लगना पड़ता है.

DIGIYATRA

Image Credit: Google

DigiLocker डिजिटल लॉकर सेवा है, जो इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट को सेफ रखने में मदद करता है.

DigiLocker

Image Credit: Google