8 July 2025
Author: Shivangi
बरसात के दिनों में कई ऐसे दिन होते हैं, जिस दिन धूप एक दम नहीं निकलती. जिस कारण कई दिक्कतें आती हैं. जिसमें से एक है कपड़ों के सूखने की समस्या.
Image Credit: Pexels
कई बार बरसात में धुले कपड़े जल्दी नहीं सूख पाने के कारण बदबू भी देने लगते हैं.
Image Credit: Pexels
बरसात में अगर धूप दिखाई नहीं दे तो ठंड में इस्तेमाल होने वाला रूम हीटर भी यूज कर सकते हैं.
Image Credit: Pexels
छोटे-मोटे कपड़ों को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
Image Credit: Pexels
आयरन के इस्तेमाल से भी गीले कपड़े को सुखाया जा सकता है. बस कपड़ों पर आयरन को डायरेक्ट नहीं रखें उसपर कोई पतली चादर रख दें
Image Credit: Pexels
गीले कपड़ों को पंखे के नीचे रखकर भी सुखा सकते हैं.
Image Credit: Pexels
बरसात के दिनों में कपड़ों को अच्छे से सुखाएं. इसके लिए वॉशिंग मशीन के ड्रायर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
Image Credit: Pexels
मॉनसून में कपड़ों को जमा नहीं करें इसे रोज साफ करें. इससे इन्हें सुखाने की टेंशन नहीं रहेगी.
Image Credit: Pexels