12 May 2025
Author : Ritika
सामने वाला खुशी से पूछ रहा है कि तुमने ये कर लिया? जवाब है नहीं. यहां जलन का भाव है. क्योंकि सामने वाले को भरोसा नहीं था कि आपको कामयाबी मिलेगी.
Image Credit: Pexels
ये बेशक एक कॉम्पलीमेंट है. लेकिन ये ऐसा साउंड कर सकता है कि आप ये कामयाबी डिजर्व नहीं करते थे.
Image Credit: Pexels
टेक्नीकली सामने वाला टांग खींचते हुए बोल रहा है कि किस्मत 'कभी-कभी' साथ दे जाती है. यानी सामने वाला आपकी मेहनत को किस्तम से माप रहा है.
Image Credit: Pexels
खुद की वाहवाही करते हुए सामने वाला कह रहा है कि उसे ये मौका मिला होता तो वो और भी अच्छा कर सकता/सकती थी.
Image Credit: Pexels
आपकी वाह-वाही तो हुई लेकिन सामने वाले ने ये भी कह दिया कि आपकी मेहनत नहीं बल्कि किस्मत ने साथ दिया है.
Image Credit: Pexels
जो पॉजिशन या मौका तुम्हें मिली/मिला है, वो ज्यादा अच्छी नहीं है. यानी मनोबल कम कर दिया.
Image Credit: Pexels
ये सपोर्टिव साउंड करता है. लेकिन साथ ही ये भी बताता है कि आपकी कामयाबी ज्यादा लंबे समय तक शायद न रहे.
Image Credit: Pexels
सामने वाला आपको डर और डाउट में डालना चाहता है, कि किसी और ने भी ये किया था लेकिन उनकी बात नहीं बनी.
Image Credit: Pexels