गुलाबी रंग के खूबसूरत पक्षी

06 May 2025

Author: Ritika

Flamingo की लंबी गर्दन, सुंदर चाल और लाल रंग के पंख काफी खूबसूरत होते हैं. ये पक्षी गुलाबी रंग के साथ पैदा नहीं होते हैं. बाद में इनका रंग पिंक होता है.

Flamingo

Image Credit: Pexels

Roseate spoonbill के पंखों के अंदर का रंग गहरा गुलाबी और शरीर पर हल्का गुलाबी रंग होता है. इसकी लंबे पैर और चम्मच के आकार की अनोखी चोंच होती है.

Roseate spoonbill

Image Credit: Pexels

Rosefinch की छाती और बाजू पर रास्पबेरी-पिंक रंग और पंखों पर हल्का ब्राउन रंग होता है.

Pink-browed Rosefinch

Image Credit: Pexels

इस पक्षी के सॉफ्ट गुलाबी रंग के पंख होते हैं. इसकी शिखा पर गुलाबी, संतरी, सफेद और पीले रंग का मिश्रण होता है.

Pink cockatoo

Image Credit: Pexels

गलाह पक्षी के पंख मुलायम ग्रे रंग के होते हैं. इनकी छाती और चेहरे पर बबलगम गुलाबी रंग होता है. इनके सिर पर एक अनोखी शिखा भी होता है.

Galah

Image Credit: Pexels

Pink Robin का सिर गहरे भूरे-राख रंग का होता है, जबकि इसका शरीर चमकीला गुलाबी होता है. ये पक्षी आकार में काफी छोटा होता है.

Pink Robin

Image Credit: Pexels

इस पक्षी के शरीर पर हल्का गुलाबी और लाल गहरा रंग होता है. इसके पंख और पूंछ पर डार्क कलर होता है. लेकिन ये शरीर के रंग से बिल्कुल अलग होता है.

Pink-headed Warbler

Image Credit: Wikipedia

Eurasian bullfinch पीच-गुलाबी रंग का होता है. वहीं, इसके शरीर पर सफेद, काला, ब्राउन जैसे रंग भी होते हैं.

Eurasian bullfinch

Image Credit: Pexels