भारत के टॉप चार्टर्ड एकाउंटेंट

2 July 2025

Author: Shivangi

इंडिया में कई ऐसे चार्टर्ड एकाउंटेंट (CA) हैं. जिनकी अचीवमेंट, नॉलेज और उनकी सक्सेस ने एक अलग मुकाम कायम किया है.

चार्टर्ड एकाउंटेंट 

Image Credit: Wikipedia

कुमार मंगलम बिड़ला Aditya Birla Group के चेयरमैन हैं. इन्होंने लंदन बिजनेस स्कूल से MBA किया है. वहीं ये चार्टर्ड एकाउंटेंट भी हैं

कुमार मंगलम बिड़ला

Image Credit: Wikipedia

राकेश झुनझुनवाला इंडिया के बिलियनेयर इन्वेस्टर थे. इसके अलावा वो पेशे से चार्टर्ड एकाउंटेंट थे.

राकेश झुनझुनवाला

Image Credit: Wikipedia

कई सोर्स के मुताबिक राकेश झुनझुनवाला की नेट वर्थ 48,000 करोड़ रुपये है.

नेट वर्थ

Image Credit: Wikipedia

दीपक पारेख HDFC बैंक के चेयरमैन रहे हैं. इन्होंने मुंबई के कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है. इसके बाद CA की पढ़ाई लंदन से की.

दीपक पारेख

Image Credit: Wikipedia

नैना लाल किदवई ने Harvard Business School से पढ़ाई की है. पेशे से ये एक बैंकर चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं.

 नैना लाल किदवई

Image Credit: Wikipedia

निर्मल जैन India Infoline Group के संस्थापक हैं. साथ ही ये एक CA भी हैं.

निर्मल जैन

Image Credit: Wikipedia

राधेश्याम अग्रवाल 'इमामी ग्रुप' के को-फाउंडर हैं. साथ ही ये एक CA भी हैं.

राधेश्याम अग्रवाल 

Image Credit: Wikipedia