Donkeys और Mules में क्या अंतर है

19 Nov 2024

Author: Poline Barnard

खच्चर और गधा देखने में एक जैसे होते हैं, लेकिन इनमें कई जरूरी अंतर होते हैं. जिन्हें आप आसानी से पहचान सकते हैं.

अंतर

Image Credit: Pexels

खच्चरों की पीठ पर घोड़ों के समान हल्का सा मोड़ होता है. जबकि गधों की पीठ चपटी होती है.

शरीर का आकार

Image Credit: Pexels

गधों में एक चिह्न होता है जो क्रॉस के आकार का होता है. जो उनकी पीठ से होते हुए कंधों तक फैला होता है. जबकि खच्चरों में ऐसा नहीं होता.

चिह्न

Image Credit: Pexels

दोनों के कान लम्बे होते हैं, लेकिन गधों के कान के सिरे और किनारे काले होते हैं.

कान

Image Credit: Pexels

खच्चर शांत और समझदार स्वभाव का होता है. तो वही गधा जिद्दी और अड़ियल होता है.

स्वभाव

Image Credit: Pexels

गधे को सामाजिक जानवर की श्रेणी में रखा जाता है. वो आसानी से दूसरे जानवरों के साथ  जुड़ जाता है.

पालतू 

Image Credit: Pexels

खच्चर अधिक मजबूत होते हैं, और अधिक भार ढो सकते हैं. जबकि गधे अधिक चपलता और संतुलन रखते हैं.

विशेषताएं

Image Credit: Pexels

खच्चर गधों से बड़े होते हैं, इनकी लंबाई 60 इंच तथा कंधों की लंबाई 45 इंच होती है.

आकार

Image Credit: Pexels