घूमने जा रहे तो भारत के इन अनोखे टाउन पर नजर डालिए

13 May 2025

Author: Ritika

कर्नाटक में स्थित गोकर्ण एक छोटा सा टाउन है. ये जगह अपने धार्मिक महत्व, सुंदर बीच और कम भीड़ के लिए फेमस है.

Gokarna

Image Credit: Social Media

अगर आप गोकर्ण का प्लान बनाएं तो महाबलेश्वर मंदिर, भूपतलिंग, ओम बीच, मिरजाना किला और याना गुफाएं देखने जा सकते हैं.

गोकर्ण

Image Credit: Social Media

राजस्थान में स्थित बूंदी एतिहासिक विरासत, किलों, सुंदर महलों और बावड़ियों के लिए मशहूर है.

Bundi

Image Credit: The Common Wanderer 

बूंदी में कई मंदिर और धार्मिक स्थल है. इसलिए इसे "छोटी काशी" भी कहा जाता है. ये शहर अरावली पहाड़ियों से घिरा हुआ है.

बूंदी

Image Credit: Social Media

अरुणाचल प्रदेश में बसी जीरो वैली एक हरा-भरा स्वर्ग है. ये हिल स्टेशन चावल के खेतों, हरे-भरे जंगल और देवदार से ढकी पहाड़ियों के लिए मशहूर है.  

Ziro Valley

Image Credit: Social Media

जीरो वैली को रिच कल्चर और इकोलॉजिकल महत्व की वजह से यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल के रूप में मान्यता मिली हुई है.

जीरो वैली

Image Credit: Social Media

असम में स्थित माजुली दुनिया के सबसे बड़े नदी द्वीप के लिए फेमस है. ये ब्रह्मपुत्र नदी से घिरा हुआ है.

Majuli

Image Credit: Social Media

माजुली की संस्कृति, विरासत और प्राकृतिक सुंदरता देखने वाली है. यहां आप कमलाबारी सत्र, दखिनपत सत्र, मिसिंग गांव घूम सकते हैं.

माजुली

Image Credit: Social Media