4 July 2025
Author: Shivangi
वॉशिंग मशीन लोगों के लिए एक बेसिक नीड है. लेकिन कई बार वॉशिंग मशीन जल्दी ही खराब हो जाती है.
Image Credit: Pexels
वॉशिंग मशीन खराब होने के कई कारण हैं. जिसमें से एक है, पानी ड्रेन करते वक्त कुछ गलतियां कर देना.
Image Credit: Pexels
वाटर ड्रेनिंग माने मशीन को खाली करना. जिसमें कई बार लोग कुछ गलतियां कर देते हैं.
Image Credit: Pexels
वॉशिंग मशीन में ड्रेन पाइप को सही तरीके से रखना सबसे जरूरी होता है. इसे न तो ज्यादा ऊपर रखें न ही ज्यादा नीचे.
Image Credit: Pexels
ड्रेन पाइप को सही तरीके से रखने से मशीन में सही मात्रा में पानी भरता है.
Image Credit: Pexels
वॉशिंग मशीन ड्रेन पाइप को मोड़ने से बचें. इससे पानी रिवर्स फ्लो करने लगता है.
Image Credit: Pexels
ड्रेन फिल्टर की सफाई बीच बीच में करते रहना चाहिए. नहीं तो फिल्टर ब्लॉक हो सकते हैं.
Image Credit: Pexels
मशीन के ड्रेन साइकिल के समय ढक्कन खोलने से बचाव करें. मशीन जब तेज घूम रही हो तब तो बिल्कुल नहीं करें.
Image Credit: Pexels