आज बात देश के सबसे ताकतवर घर यानी हाउस लोकसभा की. क्या आपको पता है कि देश कौन चलाता है? इसे चलाने का जिम्मा दिया गया है भारत की संसद को. इस संसद के तीन भाग हैं- लोकसभा, राज्यसभा और राष्ट्रपति. इन तीनों भागों में से लोकसभा ऐसे सांसदों से मिलकर बनती है, जिन्हें सीधे जनता चुनकर भेजती है. ऐसे में इस सदन का महत्व बहुत बढ़ जाता है. देश का हित-अहित, लाभ-हानि सबकुछ सोचने का जिम्मा इसके ऊपर है. और इससे भी बड़ा जिम्मा है सरकार के काम पर नजर रखने का. आइए आज जानते हैं कि आखिर कौन है, जो जनता के प्रतिनिधियों के इस ताकतवर घर को चलाता है. पूरी खबर देखें वीडियो में.