कोरोना वायरस की शुरुआत चीन के वुहान से हुई. यह सब जानते हैं. लेकिन वुहान के एक जानवरों के मार्केट से इस बीमारी के फैलने की बात कही जा रही है. विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO ने भी अब इस बारे में बयान दिया है. 8 मई को WHO ने कहा कि वुहान के एक होलसेल मार्केट से कोरोना वायरस फैलने में बड़ी भूमिका रही. या तो बीमारी यहीं से फैली या फिर इस मार्केट के चलते बीमारी बढ़ी. हालांकि इस बारे में अभी और रिसर्च की जरूरत है.