दी लल्लनटॉप का डेली इकोनॉमिक शो– खर्चा-पानी. इसमें हम बात करते हैं रोज़ की आर्थिक सुर्ख़ियों की. आज हमारा साथ देंगे दिल्ली विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर डॉ नरेंद्र ठाकुर. आज हमने इन मुद्दों पर चर्चा की-
दी लल्लनटॉप का डेली इकोनॉमिक शो– खर्चा-पानी. इसमें हम बात करते हैं रोज़ की आर्थिक सुर्ख़ियों की. आज हमारा साथ देंगे दिल्ली विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर डॉ नरेंद्र ठाकुर. आज हमने इन मुद्दों पर चर्चा की-
1. टेस्ला के इंडिया लॉन्च के बारे में पूछे जाने पर एलॉन मस्क ने ट्वीट के जरिए जवाब दिया कि, “टेस्ला अभी भी सरकार के साथ बहुत सारी चुनौतियों का सामना कर रही है”. इसका क्या मतलब है और हम टेस्ला को भारतीय सड़कों पर कब तक देखने जा रहे हैं?
2. महंगाई दिन-ब-दिन विश्वव्यापी समस्या बनती जा रही है. अमेरिका ने पिछले साल 40 साल की उच्चतम मुद्रास्फीति देखी. पिछले महीने भारत का सीपीआई बढ़कर 5.59% हो गया. कारण, प्रभाव और उपाय क्या हैं?
3. ‘ब्रेक्सिट’ के बाद क्या ब्रिटेन के लिए सबसे बड़ा व्यापार भागीदार बन सकता है भारतीय?