देश में 25 मार्च से लॉकडाउन चल रहा है. इस दौरान फ्रंट लाइन वॉरियर्स की खूब चर्चा हुई. होनी भी चाहिए. हमने उनके सम्मान में ताली और थाली बजाई. दीए जलाए. सेना ने अस्पतालों पर फूल बरसाए. मेडिकल स्टाफ के प्रति सम्मान प्रकट किया. पुलिस के काम की भी तारीफ हो रही है. लेकिन इस बीच कुछ ऐसे वॉरियर्स हैं जो चुपचाप अपना काम कर रहे हैं. लेकिन उनकी कहीं कोई चर्चा नहीं हो रही है. हम बात कर रहे हैं उन लाखों बैंक कर्मचारियों की, जो खामोशी से अपना काम कर रहे हैं, ताकि लोगों को बैंकिंग से जुड़ी दिक्कत ना हो.