आज के दौर में चीन और श्रीलंका की कहानी में लाचार किसान श्रीलंका है. और, सूदखोर ज़मींदार चीन है. चीन ने पिछले कुछ समय में श्रीलंका को भरपूर क़र्ज़ दिया. अब उसे चुकाने की मियाद पूरी हो रही है. लेकिन श्रीलंका इस हालत में नहीं है. वो चीन के आगे गिड़गिड़ा रहा है. थोड़ी सी मोहलत के लिए. क़र्ज़ अदायगी में रियायत के लिए. लेकिन पूरी कहानी इतनी भी सीधी नहीं है. श्रीलंका ने चीन से क़र्ज़ क्यों लिया था? वो चीन से किस बात की गुहार लगा रहा है? और, इसका श्रीलंका पर क्या असर पड़ने वाला है? देखें वीडियो.