दिशा रवि. पर्यावरण कार्यकर्ता हैं. इन्हें दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने बैंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया था. इनके अलावा पुलिस की नज़र निकिता जैकब और शांतुनु मुलुक पर भी थी. पर पुलिस इन्हें पकड़ती, उसके पहले ही निकिता और शांतनु बॉम्बे हाई कोर्ट की शरण में पहुंचे. हाई कोर्ट ने शांतनु को एक हफ्ते और निकिता तो 3 हफ्ते की एंटीसिपेटरी या अग्रिम बेल दे दी. आज आपको समझाते हैं, भारतीय कानून के तहत मिलने वाली बेल यानी जमानत का सिस्टम, वह भी आसान भाषा में. देखिए वीडियो.