पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 मई में होने वाले हैं. चुनावों से पहले ममता बनर्जी की पार्टी TMC के 5 बड़े नेताओं ने अमित शाह से मुलाकात कर BJP जॉइन कर ली. इनमें दोमजूर विधानसभा सीट से विधायक राजीब बनर्जी, बल्ली विधानसभा सीट से विधायक बैशाली डालमिया, उत्तरपाड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रबीर घोषाल, बंगाली सिनेमा के अभिनेता और TMC के नेता रुद्रनील घोष, हावड़ा के पूर्व मेयर रथिन चक्रवर्ती शामिल हैं, इनके बारे में और अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो.