प. बंगाल विधानसभा चुनाव 2021. ‘दी लल्लनटॉप’ की टीम चुनाव कवरेज के लिए कूच बिहार पहुंची. यहां टीम ने पीएम मोदी की रैली में आए लोगों से बात की. एक महिला से भी बात जिनके पास मोदी फेस मास्क था. पर वो मास्क नहीं था, जो आज के समय में जरूरी है. जब महिला से पूछा गया कि कोरोना फैल रहा है, उनका मास्क कहा हैं, तो महिला ने कहा कि धूप में काम कर रहे हैं, उनको कोरोना नहीं हो सकता. इसके अलावा महिला ने पीएम मोदी से एक अपील भी की, जिसके बाद लोगों ने तालियां बजानी शुरू कर दी. देखिए वीडियो.