प. बंगाल विधानसभा चुनाव 2021. ‘दी लल्लनटॉप’ की टीम चुनाव कवरेज के लिए कूच बिहार पहुंची. यहां टीम ने पीएम मोदी की रैली में आए लोगों से बात की. मोदी के बारे में पूछा. उनके कार्यकाल और किए गए कामों के बारे में पूछा. एक MA पास व्यक्ति ने कहा पर वो बेरोजगार हैं. ममता दीदी से नफरत करता है. नौकरी न होने के कारण शादी तक नहीं कर पाया. और क्या-क्या कहा, जानने के लिए देखिए ये वीडियो.