“शेयरिंग इज केयरिंग”, बचपन से सुन रखा है. आम जीवन में शेयर करना आसान है लेकिन जब बात आती है किसी फाइल को मोबाइल से लैपटॉप पर, मोबाइल से मोबाइल पर या किसी भी क्रॉस प्लेटफ़ॉर्म पर शेयर करने की तो कई बार काम अटक जाता है. कभी ऐप्स एक दूसरे को सपोर्ट नहीं करते. कभी फ़ाइल अलग-अलग टाइप की होने से दिक्कत हो जाती है. आप यदि अलग-अलग प्लेटफ़ॉर्म यूज करते हैं जैसे विंडोज या ऐप्पल तो उनके बीच में भी फ़ाइल शेयर करना एक मुसीबत है. आप ऐसे में क्या कर सकते हैं कि चुटकियों में आपकी फ़ाइल शेयर हो जाए. देखें वीडियो.