मुहर्रम. इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना. इस्लाम को मानने वाले हुसैन इब्न अली की शहादत को इस महीने मनाते हैं. हुसैन इब्न अली पैगंबर मोहम्मद के पोते थे. कर्बला की लड़ाई में हजरत हुसैन ने शहादत दी थी. मुहर्रम इसी शहादत का शोक है. हजरत हुसैन की शहादत को याद करते हुए मुसलमान, खासकर शिया मुसलमान मुहर्रम पर जुलूस निकालते हैं. इस साल मुहर्रम 19 अगस्त को है. दुनियाभर के मुसलमानों के साथ भारतीय मुस्लिम समाज के लोग भी जुलूस निकालने की तैयारी में हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश में मुहर्रम का मातम करना मुश्किल दिख रहा है. देखिए वीडियो.