मेट गाला. कुछ दिन पहले ही हुआ था.कहने वाले इस इसे फैशन की दुनिया की सबसे बड़ी रात भी कहते हैं. इसमें लोग इतनी अतरंगी चीज़ें पहनकर जाते हैं कि मुझे तो बड़ा मज़ा आता है उनके लुक्स देखने में ही. लगभग हर बार यहां जाने वाले सेलेब्स के लुक की भारी चर्चा होती है, कॉन्ट्रोवर्सी भी होती है. इस बार भी हुई. इस बार कॉन्ट्रोवर्सी भारत से जुड़ी है.देखें वीडियो.