2022 में होने वाले UP विधानसभा चुनाव से पहले ‘दी लल्लनटॉप’ जानने निकला UP का हाल. “क्या हाल है UP” की इस सीरिज़ में हम आपको बताएंगे, सुनाएंगे और रूबरू कराएंगे UP के तमाम जिलों की परेशानी, दिक्कतें और वहां के मुद्दे. इस कड़ी में टीम पहुंची नोएडा. यहां जेवर विधानसभा पहुंचकर सौरभ द्विवेदी ने बीजेपी विधायक धीरेंद्र सिंह से बात की. धीरेंद्र सिंह 2011 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राहुल की बाइक चलाकर सुर्खियों में आए थे. वह जिले में उस समय राहुल गांधी के खास नेताओं में से एक थे. धीरेंद्र सिंह ने यूपी में कांग्रेस पार्टी के प्रदर्शन के बारे में बात की. 2022 के चुनावों में कांग्रेस हार की भविष्यवाणी करते हुए धीरेंद्र सिंह ने क्या कहा ़, जानने के लिए देखें वीडियो.