2022 में होने वाले UP विधानसभा चुनाव से पहले ‘दी लल्लनटॉप’ जानने निकला UP का हाल. “क्या हाल है UP” की इस सीरिज़ में हम आपको बताएंगे, सुनाएंगे और रूबरू कराएंगे UP के तमाम जिलों की परेशानी, दिक्कतें और वहां के मुद्दे. इस कड़ी में टीम पहुंची हापुड़. सौरभ द्विवेदी एक सरकारी राशन स्टोर में पहुंचे. जहां उन्होंने बिजली और गैस की कीमतों में आ रही दिक्कतों को लेकर लोगों से बात की. लोगों ने बताया कि वे यूपी की राजनीति के बारे में क्या सोचते हैं. मायावती, अखिलेश और योगी आदित्यनाथ के बारे में उनके क्या विचार हैं? देखें वीडियो.