यूपी चुनाव की सरगर्मी के बीच बुधवार 12 जनवरी को एक तस्वीर सामने आई. इसमें समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ गठबंधन के नेता दिखाई दिए. चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने इन नेताओं के साथ बैठक की थी. ये तस्वीर उसी से जुड़ी है. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बताया कि बैठक में सहयोगी दलों से चुनावी तैयारियों पर चर्चा हुई. समाजवादी पार्टी ने बैठक का एक फोटो जारी किया है जिसमें अखिलेश के साथ 6 दलों के नेता दिख रहे हैं. इसके बाद ये तस्वीर सियासी बहस का विषय बन गई. क्योंकि इसमें आम आदमी पार्टी (AAP) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) का कोई भी नेता दिखाई नहीं दे रहा. देखिए वीडियो.