‘दी लल्लनटॉप’ की UP चुनाव यात्रा शुरू हो चुकी है. 2022 में होने वाले UP विधानसभा चुनाव से पहले हम आपको बताएंगे और सुनाएंगे UP का हाल. इस कड़ी में हम राज्य के किन-किन जिलों में कब-कब जाएंगे, वो सब जानकारी आपको इस वीडियो में मिलेगी. और अगर आप हमसे जुड़ना चाहते हैं या हम आपके गांव-घर आएं तो बताइए. मेल के सब्जेक्ट में अपने ज़िले/शहर का नाम ज़रूर-ज़रूर-ज़रूर लिखें. साथ में अपना मोबाइल नंबर भी दें ताकि आपसे सीधा संपर्क किया जा सके. हमारा पता है LT.CHUNAV@GMAIL.COM. देखिए वीडियो.