भारत के उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू के पर्सनल ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटने की वजह से ट्विटर 5 जून को एक बार फिर विवादों में आ गया. ब्लू टिक वैंकेया नायडू के पर्सनल अकाउंट @MVenkaiahNaidu से हटाया गया था, जिस पर करीब 13 लाख फॉलोअर्स हैं. हालांकि भारत के उपराष्ट्रपति का जो आधिकारिक अकाउंट है – @VPSecretariat, उस पर ब्लू टिक बरकरार रहा. इस पर 9 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. विवाद शुरू हुआ ही था कि ट्विटर ने आनन-फानन में ये ब्लू टिक रिस्टोर कर दिया. देखिए वीडियो.