देश में कोरोना की वजह से लॉकडाउन जारी है. इस बीच एक्टर आशीष गोखले ख़ूब लाइमलाइट में आ गए हैं. वजह है उनका पुराना पेशा. डॉक्टर से एक्टर से बने आशीष गोखले इस समय कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज करने वाले एक निजी अस्पताल में 24 घंटे सेवाएं दे रहे हैं. आशीष गोखले आखिरी बार सोनी टीवी के ‘तारा फ्रॉम सतारा’ में नजर आए थे. इसमें उन्होंने अंकल वरुण माने का किरदार निभाया था. इसके अलावा उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म ‘गब्बर इज बैक’ और मराठी फिल्म ‘मोगरा फुलाला’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है. आशीष गोखले ने टीवी सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ में एक्टिंग करके ख़ूब नाम बटोरा था.