‘डॉन्ट जज अ बुक बाय इट्स कवर'(Don’t judge a book by its cover), ये अंग्रेजी की कहावत कर्नाटक के एक किसान पर सटीक बैठती है. कर्नाटक (Karnataka) के तुमकुरु जिले से एक अजीब मामला सामने आया है. बीते हफ्ते यहां एक किसान बोलेरो पिकअप गाड़ी खरीदने के लिए एक शोरूम में गया. लेकिन किसान के चेहरे-मोहरे को देखकर सेल्समैन ने कथित रूप से उसे अपमानित किया. सेल्समैन ने किसान से यह तक कह दिया कि उसकी गाड़ी खरीदने की औकात नहीं है, इसलिए शोरूम में न घुसे. जिसके बाद नाराज किसान ने सेल्समैन को चुनौती दी और एक घंटे के अंदर 10 लाख रुपए कैश लेकर आ गया. देखें वीडियो.