ओयो. होटल ढूंढने की ऐप. इसके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लोग भद्दे कमेंट्स करते हैं. ओयो के ऑफिशियल ब्लॉग में 3 मार्च को छपे एक आर्टिकल के मुताबिक, कमेंट्स कहीं ज्यादा भद्दे और मन खराब करने वाले होते हैं. OYO ने सोशल मीडिया पर भद्दी बातें लिखने वाले ट्रोल्स को सबक सिखाने का फैसला किया. और एक साल से वो ये काम कर रहे हैं. देखिए वीडियो.