एक ऐप है टेलीग्राम. बिलकुल वॉट्सऐप की तरह. बस थोड़े बहुत बदलाव हैं. अभी हाल ही में इसने ऐलान किया कि इसके यूज़र अब 2GB तक की फ़ाइल शेयर कर पाएंगे. पहले ये लिमिट 1.5GB थी. इस ऐलान के साथ टेलीग्राम ने और भी कई सारे फ़ीचर अनाउन्स किए और साथ ही वॉट्सऐप की चुटकी भी ले ली. पूरी खबर देखें वीडियो में.