‘दी लल्लनटॉप’ की सीरीज़ ‘तस्वीर’ में सुनिए कोरिया के युद्ध पर बन रही फिल्म का दास्तान. 1970 में तीन साल तक चले इस युद्ध में एक लाख से अधिक लोग मारे गए. एक लाख से अधिक बच्चे अनाथ हो गए. अब इस युद्ध पर एक फिल्म बन रही. जो युद्ध के पहले दिन के 70वें एनीवर्सरी पर रिलीज़ होगी. इन्हीं सब को बयां करते हुए लिखा है और आवाज दी है ‘दी लल्लनटॉप’ के साथी सुमित ने. तस्वीरे हैं एसोसिएट प्रेस AP के खज़ाने से. देखिए वीडियो.