तमिलनाडु के तूतिकोरिन में 19 जून को दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. ये लोग थे पी जयराज और उनका बेटा जे बेनिक्स. इन पर आरोप था कि इन्होंने तय समय से ज़्यादा अपनी मोबाइल एक्सेसरी की दुकान खुली रखी. सतकुलम थाना पुलिस ने मजिस्ट्रेट से इन दोनों की रिमांड मांगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मजिस्ट्रेट ने आरोपियों को देखे बिना ही रिमांड दे दी. जबकि नियमों के मुताबिक रिमांड पर भेजने से पहले मजिस्ट्रेट आरोपियों को खुद देखते हैं कि उन्हें किसी तरह की चोट तो नहीं लगी है. देखिए वीडियो.