कोरोना वायरस का अभी तक कोई इलाज नहीं मिला है. कई लोग दवा या वैक्सीन खोजने के काम में लगे हैं. भारत में ऐसी कोशिशें हो रही हैं. लेकिन इसी प्रयास में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मामला तमिलनाडु का है. यहां एक आयुर्वेदिक कंपनी के दो कर्मचारियों ने कोरोना के इलाज के लिए बनाई गई कथित दवा खाई. इनमें से एक की मौत हो गई. जबकि दूसरा अस्पताल में भर्ती है. मरने वाले की पहचान के. शिवनेसन के रूप में हुई है. वहीं राजकुमार का अस्पताल में इलाज चल रहा है.