अस्त्रालया. सॉरी, ऑस्ट्रेलिया ने T20 वर्ल्ड कप जीत लिया है. संडे, 14 नवंबर को हुए फाइनल में उन्होंने न्यूज़ीलैंड को आठ विकेट से हराया. ये वाली बात तो हम आपको लगातार बता ही रहे हैं. अब बात उसकी जो होता सबके पास है लेकिन दिखाता कोई नहीं, बोले तो धन. पहली बार चैंपियन बनी ऑस्ट्रेलिया को मोटी रकम मिली होगी, ये तो सब जानते हैं. लेकिन बाकी टीमों का क्या? पैसे तो उन्हें भी मिले ही होंगे. देखें वीडियो.