गूगल मैप के अलावा भी कई ऐप ऐसे हैं, जो आपकी पूरी कुंडली का पता रखते हैं. इटली की यूनिवर्सिटी ऑफ बलोनी के रिसर्चर, मर्को मूसोलेसी और यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन, UK के रिसर्चर, बेंजामिन बैरन ने एक रिसर्च की है. इस रिसर्च के लिए ट्रैक एडवाइज़र नाम का एक ऐप भी डेवेलप किया गया. 69 लोगों के फ़ोन पर इंस्टॉल करवाया गया. 2 लाख से ज़्यादा लोकेशन रजिस्टर की गई. इनमें से ऐप ने करीब 2,500 जगहों की पहचान की और इसकी मदद से 5,000 तरह की निजी जानकारी इकट्ठा की. देखिए वीडियो.