श्रीलंका लंबे समय से आर्थिक संकट से जूझ रहा है. बुनियादी चीज़ों की कमी चल रही है. पहले छिटपुट प्रोटेस्ट हुए. लेकिन 08 मई को सब अचानक से बदल गया. महिंदा अनुराधापुरा में एक बौद्ध मंदिर के दर्शन के लिए गए. वहां पर उनके साथ धक्का-मुक्की हुई. उन्हें चोर कहा गया. महिंदा वहां से किसी तरह बाहर आए. अपने घर लौटे. अगले दिन उनके समर्थकों को जुटाया गया. बसों में भरकर लोग लाए गए. शाम होते-होते हिंसा की ख़बर आग की तरह फैली. इसके बाद आगजनी शुरू हो गई. भीड़ के बरक्स दूसरी भीड़ खड़ी हुई. एक भीड़ ने महिंदा के घर में आग लगा दी. ये सारे तथ्य इस बात की तरफ़ इशारा कर रहे हैं कि श्रीलंका का तंत्र फ़ेल हो चुका है. श्रीलंका एक फ़ेल्ड स्टेट में तब्दील हो चुका है. ये संकट कितना विकराल होगा, अनुमान से परे है. आज हम समझेंगे, श्रीलंका से बाकी दुनिया क्या सीख सकती है? महिंदा राजपक्षे के उत्थान और पतन की पूरी कहानी क्या है? और, श्रीलंका का भविष्य क्या हो सकता है? देखें वीडियो.
0
0
0
लगातार लल्लनटॉप खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करें