साउथ अफ्रीका ने वनडे सीरीज में भारत का सूपड़ा साफ कर दिया है. केपटाउन वनडे में साउथ अफ्रीका ने भारत को क़रीबी मुकाबले में चार रन से हराया. साउथ अफ्रीका की इस जीत में सबसे बड़ा योगदान उनके गेंदबाजों का रहा. लुंगी एनगीडी और एंडिले फेलुक्वायो ने तीन-तीन विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. वहीं बल्लेबाजी में क्विंटन डी कॉक का जलवा रहा. डी कॉक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 130 गेंदों में 12 चौके और दो छक्कों की मदद से 124 रन बनाए. देखें वीडियो.