प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सुरक्षा में कथित चूक को कांग्रेस पार्टी भी गंभीरता से ले रही है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने इस घटना को लेकर पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से बात की है. उन्होंने CM से जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने को कहा है. आजतक से जुड़े अशोक सिंघल की रिपोर्ट के मुताबिक सोनिया गांधी ने सीएम चन्नी से कहा कि प्रधानमंत्री पूरे देश के हैं, उनकी सुरक्षा के मामले में पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए. जो भी जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. इस मामले में कांग्रेस आलाकमान ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी से एक विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी है. देखें वीडियो.