‘दी लल्लनटॉप’ का नया प्रोग्राम ‘सोशल लिस्ट’. यहां हम आपको बताएंगे दिन भर सोशल मीडिया पर चले हैशटैग के व्यापार के बारे में. बात करेंगे ट्रेंड के टंटों की, वायरल बकैतियों की. आज के एपिसोड में सबसे पहले बात करेंगे–
सीएम मोदी ने सरकार को पेट्रोल की कीमतों पर खरी खरी सुना दी, पोस्ट 9 साल बाद वायरल है
इंदौर का नाम डुबाता वीडियो, मास्क न पहनने पर बहुत मारा
विधायक जी ने कहा, एस्पिए ने डीएम हाउस में कूट दिया, जनता बोली- ओवर एक्टिंग का पचास रुपया काट
पिक ऑफ द डे में दिखाएंगे सचमुच का हैवी ड्राइवर, ट्रक के नीचे से स्कूटी निकाल दी, टार्ज़न पिच्चर फेल