ट्विटर पर #Shweta ट्रेंड हो रहा है. इस नाम को सुनते ही आपके मन में कई श्वेता नाम की लड़कियां घूमने लगी होंगी. दरअसल, एक जूम मीटिंग के दौरान का वीडियो वायरल हो रहा है. उसमें श्वेता अपने किसी ‘पंडित’ दोस्त की सेक्सुअल लाइफ डिस्कस कर रही थीं. बता रही थीं कि लड़के ने उन्हें क्या-क्या बताया अपने रिलेशन के बारे में. और सब उसे अपना माइक म्यूट करने को बोल रहे थे. पर आपके साथ ऐसा ना हो, उसके लिए आप इन बातों को जान लीजिए. देखिए वीडियो.