लल्लनटॉप का हेल्थ शो ‘सेहत’. जहां बात होगी हमारी और आपकी सेहत की. पहला सेग्मेंट, हालचाल. आज बात करेंगे नवजात बच्चों में होने वाली बहुत ही आम बीमारी के बारे में. पीलिया. दूसरा सेग्मेंट, तन की बात. क्या वाकई कम कैलोरीज़ खाने से वज़न घटता है? और तीसरा सेग्मेंट, खुराक. यानी एक झक्कास सी हेल्थ टिप. जैसे केल यानी साग का कमाल.
सेहत के दूसरे एपिसोड देखने के लिए यहां क्लिक करें