बीते दिनों RRB NTPC (रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड्स नॉन टेक्नीकल पॉप्युलर कैटगरीज) एग्जाम का रिजल्ट आया. रिजल्ट आते ही ये सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा. इस वजह से नहीं कि परीक्षा होने और रिजल्ट आने में तीन साल लग गए. दरअसल परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों का आरोप है कि RRB NTPC के रिजल्ट में कई तरह की खामियां हैं. अभ्यर्थियों का बड़ा समूह रिजल्ट से नाखुश नजर आ रहा है और अपने साथ नाइंसाफी होने की बात कर रहा है. इसे स्कैम भी बता दिया गया. बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने हैशटैग्स चलाने शुरू कर दिए. जिसकी वजह से RRB NTPC से जुड़े कई हैशटैग लगातार ट्रेंड में रहे. देखिए वीडियो.