अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहनों प्रियंका सिंह और मीतू सिंह के खिलाफ एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने FIR दर्ज कराई थी. बहनों पर बिना चेकअप के ही सुशांत को दवाएं दिलाने का आरोप लगाया था. इसके 5 दिन बाद ही सुशांत की मौत हो गई थी. सीबीआई इस FIR को यह कहकर खारिज कराने की कोशिश में है कि इसका कानूनी आधार सही नहीं है. अब मुंबई पुलिस ने FIR दर्ज करने के अपने फैसले को सही बताया है. बॉम्बे हाईकोर्ट में दाखिल हलफनामे में पुलिस ने कहा कि इसी की जांच से पता चल सकता है कि सुशांत की मेंटल हेल्थ बिगड़ने और उन्हें सुसाइड की तरफ ले जाने के पीछे कोई साजिश तो नहीं थी. पूरी खबर देखिए वीडियो में.