केंद्र सरकार ने आजादी के 75वें साल के मौके पर स्कूलों में 1 से लेकर 7 जनवरी तक सूर्य नमस्कार कराने का फैसला किया. लेकिन इस आयोजन को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सन लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने आपत्ति जता दी. ये कहकर कि भारत एक धर्म निरपेक्ष राष्ट्र है, इसलिए किसी एक धर्म की मान्यताएं दूसरे वर्गों पर थोपना गलत है. बोर्ड ने मुस्लिम छात्र-छात्राओं से ऐसे आयोजनों में ना जाने की बात कही. अब इस पर बीजेपी की तरफ से प्रतिक्रिया आई है. वो भी बताएंगे. पहले जानिए सूर्य नमस्कार आयोजन को लेकर AIMPLB के महासचिव ने क्या कहा था. देखें वीडियो.