कैलिफोर्निया के रेगुलेटर्स ने 1 जुलाई को सिस्को सिस्टम्स के खिलाफ़ मुकदमा दायर किया है. सिस्को पर आरोप है उसने एक भारतीय-अमेरिकी कर्मचारी के साथ भेदभाव किया. उस कर्मचारी के दो मैनेजर्स ने उसे उसकी जाति को लेकर परेशान किया. रॉयटर्स के मुताबिक, विक्टिम का नाम उजागर नहीं किया गया है. वह अक्टूबर, 2015 से सैन जोस स्थित ऑफिस में प्रिंसिपल इंजीनियर है. दलित जाति से है. कंपनी के इंजीनयरिंग मैनेजर्स सुंदर अय्यर और रमण कोम्पेल्ला पर विक्टिम को जाति के आधार पर परेशान करने का आरोप है. पूरी खबर देखें वीडियो में.