दी लल्लनटॉप का डेली इकोनॉमिक शो– खर्चा-पानी. इसमें हम बात करते हैं रोज़ की आर्थिक सुर्ख़ियों की जिसमें आज हमारा साथ देंगे दिल्ली यूनिवर्सिटी से नरेंद्र ठाकुर. आज के एपिसोड के हमने इन मुद्दों पर चर्चा की.
1- CMII की रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर के महीने में रिकॉर्ड नौकरी का नुकसान.
2- उत्पाद शुल्क में कटौती का असर? पिछले सप्ताह में राज्य की उधारी लागत में काफी गिरावट आई है.
3 – मनरेगा को अतिरिक्त 32 हजार करोड़ की आवश्यकता क्यों है?