सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए पटवारी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन आना किसी त्योहार से कम नहीं होता. मतलब ये कि SSC, बैंक, रेलवे और दूसरी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले आपस में बंटे हुए हैं. कोई किसी भर्ती की तैयारी करता है, तो कोई किसी की. लेकिन पटवारी की परीक्षा ऐसी होती है, जिसमें हर कोई आवेदन करता है. ऐसी ही पटवारी की एक भर्ती आई मध्य प्रदेश में. साल था 2017 का और वैकेंसी थी 9235 सीटों की. पूरी खबर देखें वीडियो में.